Monday, February 24, 2025
HomeBig Breakingड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की अभियान कार्यवाही,23 वाहन...

ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की अभियान कार्यवाही,23 वाहन चालकों का वाहन जप्त,लाइसेंस रद्द

रायपुर । एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा देर रात अटल नगर नवा रायपुर ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

यह अभियान शहर के तीन प्रमुख स्थान

  • श्रीराम मंदिर के पास,
  • फुण्डहर चौक
  • एयरपोर्ट टर्निग

नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात पुलिस एवं थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद एवं राखी स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 23 शराबी वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा जाएगा।

बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है।

ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम शनिवार 22 फरवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया कर 23 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया।सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा ।

शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है:-

  • 01. CG 07 CD 0371 मुकेश कुमार
  • 2. CG 04 HW 1451 रंजन मिश्रा
  • 3. CG 11 AH 7626 श्याम अवस्थी
  • 4. CG 25 L 4600 गौरव राघव
  • 5. CG 12 AS 3852 जगत राम
  • 6. CG 04 MS 1536 पराग तिवारी
  • 7. CG 07 CT 8600 अनीज कुमार
  • 8. CG 11 BJ 8055 ब्रिशांक
  • 9. CG 04 NW 3194 दीपेश सोनी
  • 10. CG 04 NA 3717 धनंजय जयसवाल
  • 11. CG 04 DP 8721 पूनाराम m)
  • 12. CG 04 KP 2861 ललित
  • 13. CG 04 KP 1281 बब्बन मांझी
  • 14. CG 04 PX 9310 संजू
  • 15. CG 04 ND 8043 नवीन गेड़ाम
  • 16. CG 17 C 3460 अभिषेक सिंह
  • 17. CG 10 AC 1149 अर्जुन बरई
  • 18. CG 10 BK 9996 देवेंद्र कुमार
  • 19. CG 04 PH 0794 आकाश सोनकर
  • 20. CG 04 MS 2750 नितेश मंदानी
  • 21. CG 04 QB 2047 अमितेश खत्री
  • 22. CG 10 AK 6790 स्वरित टंडन
  • 23. CG 04 NG 5989 मोती महिलांगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments