Friday, May 9, 2025
HomeBig Breakingजुआ खेलते दो जुआरी गिरफ्तार,जुआरियों को देने वाले 03 पाईंटरों के विरुद्ध...

जुआ खेलते दो जुआरी गिरफ्तार,जुआरियों को देने वाले 03 पाईंटरों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा लगातार जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

06 अप्रैल को थाना आजाद चौक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत भैंसथान स्थित पंजाब ऑयल मील गली पास कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार -जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते सांरग टोपे एवं किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 14,180/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 86/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड के दौरान घटना स्थल के आसपास उपस्थित र्पाइंटर 01. नकुल नकाडे पिता संदीप नकाडे निवासी रामसागर पारा आजाद चौक 02. किशन यादव पिता लखन यादव निवासी रामसागर पारा आजाद चौक। 03. ईश्वर यादव पिता राज प्रसाद निवासी रामसागर पारा आजाद चौक द्वारा पुलिस आने की सूचना आरोपियों को दिया गया था। जिस पर उक्त तीनों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • 01. सांरग टोपे पिता सुनील टोपे उम्र 32 साल निवासी तात्यापारा हनुमान मंदिर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।
  • 02. किशोर वाधवानी पिता जगदीश वाधवानी उम्र 31 साल निवासी रामकुंड लाईफबर्थ हास्पीटल के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments