बकरा-बकरी चोरी गिरोह का पर्दाफाश,रायपुर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपी दबोचे
ग्राम बिठिया में 17 बकरा-बकरी चोरी की घटना को अंजाम देकर दुर्ग में की गई बिक्री


रायपुर । थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम बिठिया में बकरा-बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक क्रेता भी शामिल है।
प्रार्थी गोविंद यादव की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। घटना स्थल के निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण और तकनीकी जांच के बाद आरोपी मोह. अशरफ कुरैशी, मोह. अकरम, मोह. सरवर, मोह. ईरशाद कुरैशी, मोह. हुसैन और क्रेता सोहेल खान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की और बताया कि 08 बकरा-बकरी उनके पास हैं जबकि 09 को सोहेल खान को बेच दिया गया, जिसने उन्हें काटकर बिक्री कर दी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 08 बकरा-बकरी, 5,500 नगद, एक जायलो वाहन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 6.5 लाख आंकी गई है। तीन आरोपी पूर्व में भी पशु चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- 01. मोह. अशरफ कुरैशी पिता सलीम कुरैशी उम्र 21 साल निवासी शिवाजी चौक वार्ड क्र. 24 चरौदा थाना भिलाई जिला दुर्ग।
- 02. मोह. अकरम पिता अब्दुल हसन कुरैशी उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र. 10 सिलयारी गायत्री मंदिर के पास पुलिस चौकी सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर।
- 03. मोह. सरवर पिता मोह. सलीम उम्र 20 साल निवासी संगम चौक वार्ड क्र. 24 चरौदा थाना भिलाई जिला दुर्ग।
- 04. मोह. ईरशाद कुरैशी पिता मोह. ईजराइल उम्र 22 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।
- 05. मोह. हुसैन पिता मोह. अकबर उम्र 19 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।
- 06. सोहेल खान पिता शेख शाहरूख उम्र 24 साल निवासी फरीद नगर निजामी चौक थाना सुपेला जिला दुर्ग।