रायपुर में घरेलू विवाद ने ली जान : देवर ने की भाभी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह, देवर ने ली भाभी की जान”
रायपुर । रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी देवर कामेश्वर बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी देवेंद्र बंजारे ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिंग रोड नंबर 03 के पास अपने भाई कामेश्वर बंजारे, उसकी पत्नी संगीता बंजारे और अन्य परिजनों के साथ निवास करता है। दिनांक 07 अगस्त को कामेश्वर का अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था। जब भाभी संगीता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तभी कामेश्वर ने आक्रोश में आकर पास में रखे चाकू से संगीता के गले पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल संगीता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना विधानसभा की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी कामेश्वर ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 394/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 103(1) बी.एन.एस. तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
कामेश्वर बंजारे पिता आस कुमार बंजारे उम्र 24 साल निवासी भण्डारपुरी थाना खरोरा