रायपुर । छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, इस बीच प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर मांस-मटन की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदेश जारी किए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने ये आदेश छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुपालन करते हुए जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार, क्षेत्र में 26 जनवरी और 30 जनवरी को पशुवध गृहों और मांस-मटन बिक्री की सभी दुकानों को बंद रहना होगा।
उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
इन दोनों दिनों रायपुर नगर निगम में किसी भी दुकान में मांस-मटन की बिक्री करते पाए जाने पर प्रशासन द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक रायपुर के सभी जोनों में मांस-मटन के विक्रय पर बैन के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों की लगातार निगरानी करनी होगी।