रायपुर । मंगलवार शाम बाल्मीकि नगर रोड पर सनसनीखेज घटना घटी जब एक युवक को चलती क्रेटा कार से धक्का दिए जाने की सूचना पुलिस को मिली। घटनास्थल पर मिले युवक की पहचान गोदना के आधार पर मंदीप सिंह के रूप में हुई। गंभीर हालत में AIIMS ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि क्रमांक CG 04 PY 1388 वाली सफेद क्रेटा कार से युवक को धक्का दिया गया था। वाहन और इसमें सवार संदिग्धों को ट्रेस कर हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान साधना अग्रवाल उर्फ भूरी (19 वर्ष, कबीर नगर) एवं संतोष मिश्रा (44 वर्ष, हीरापुर) के रूप में हुई। कार संतोष मिश्रा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक मंदीप उनके साथ ड्रग्स का नशा कर रहा था और खुद को इंजेक्शन दे रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे कार से नीचे धकेल दिया और मौके से फरार हो गए।
फिलहाल मृतक का शव AIIMS में रखा गया है, वाहन और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही जारी है।