रायपुर । अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने 03 जून से 09 जून तक व्यापक समपार फाटक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस पहल के तहत संरक्षा अधिकारियों, संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने विभिन्न समपार फाटकों पर जाकर जागरूकता बढ़ाने के लिए पंपलेट वितरित किए, स्टिकर लगाए और बैनर प्रदर्शित किए।
अभियान के दौरान परसदा (फाटक-429), कुम्हारी बाजार, उरकुरा (फाटक-414), कचना (फाटक-आर वी-7), भाटापारा (फाटक-385) एवं अन्य स्थानों पर स्थानीय लोगों को समपार फाटक पार करने के सही नियमों की जानकारी दी गई। कुल 850 लोगों को फाटक बंद होने पर उसे पार न करने, धीमी गति से वाहन चलाने, सिग्नल हरा होने पर आगे बढ़ने एवं मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने की सलाह दी गई।
इसके साथ ही रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों और आम नागरिकों को सुरक्षित मार्गदर्शन मिल सके।
संरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान रेलवे दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों को सुरक्षा मानकों से अवगत कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।