एकाउंटेंट बना मास्टरमाइंड,किया करोड़ों का ट्रांजेक्शन
कैसे एक भरोसेमंद एकाउंटेंट ने सिस्टम को चकमा देकर लूट ली कंपनी की अमानत?

रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र के कचना स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्रायवेट लिमिटेड में कार्यरत एकाउंटेंट सागर तिवारी को 1.20 करोड़ रुपये की गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कंपनी के खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए निजी लाभ के लिए राशि हस्तांतरित की थी।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी अनुराग अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सागर तिवारी, जो उनके कार्यालय में एकाउंटेंट के रूप में कार्यरत है, ने 1 जुलाई 2024 से विभिन्न खातों में अवैध ट्रांजेक्शन करते हुए कंपनी की अमानत में ख्यानत की। मामले में थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 357/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत को दिए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर अशोक नगर, सरकंडा (बिलासपुर) निवासी सागर तिवारी (30 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने गबन की बात स्वीकार की। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।