तेलीबांधा तालाब की व्यवस्था में लापरवाही उजागर, दो संस्थाओं पर 3.5 लाख का जुर्माना
जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने किया औचक निरीक्षण, जनशिकायतों को पाया सही


रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 3 की जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी पुरन कुमार तांडी एवं स्वच्छता निरीक्षक भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में एसटीपी संचालन एवं संधारण की जिम्मेदार संस्था गो ग्रीन सॉल्यूशन प्रा. लि., नागपुर द्वारा एसटीपी को बंद पाए जाने और जलशोधन की प्रक्रिया में लापरवाही उजागर हुई। अपरिष्कृत जल सीधे तालाब में प्रवाहित हो रहा था, जिससे तालाब में जलकुंभी, खरपतवार और कमल का अत्यधिक विस्तार हो गया है। इसके चलते मछलियों की मौत की घटनाएं सामने आईं। साथ ही, मरीन ड्राइव क्षेत्र में दुकानों से डिस्पोजल पानी, प्लास्टिक बोतलें और कचरे के ढेर पाए गए।
जनशिकायतों को सही पाते हुए जोन कमिश्नर ने एसटीपी प्रबंधक आलोक महावर पर 1 लाख का अर्थदंड लगाते हुए नोटिस जारी किया।
इसके अतिरिक्त, मरीन ड्राइव क्षेत्र में नागरिकों के लिए मनोरंजन गतिविधियों के संचालन हेतु अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ईसीएचटी इंटीग्रेटेड रिक्रिएशन फेसिलिटी प्रा. लि., अहमदाबाद द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। एजेंसी द्वारा न तो पर्याप्त सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए, न ही सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के निर्देशों का पालन किया गया। भूजल प्रदूषण की आशंका और क्षेत्र की खूबसूरती प्रभावित होने पर एजेंसी पर 2.5 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, दो दिन के भीतर राशि जमा करने और पुनरावृत्ति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।