रायपुर पुलिस की कार्रवाई:डेरापारा में रेड, दो गिरफ्तार,22,000 की अवैध शराब जप्त
आरटीओ ऑफिस के पास दो स्थानों पर छापेमारी, परदेशी पटेल और धनवंतीन मरकाम गिरफ्तार


रायपुर । रायपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 191 पौवा देशी मदिरा मसाला जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 22,200 बताई गई है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,एक पुरुष आरोपी परदेशी पटेल और एक महिला आरोपी धनवंतीन मरकाम। दोनों से कुल 34.56 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के तहत थाना खमतराई द्वारा यह अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर व क्राइम) तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
पहला मामला दिनांक 17 सितंबर को सामने आया, जब खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि आरटीओ ऑफिस के पास डेरापारा रावांभाठा क्षेत्र में परदेशी पटेल नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु देशी मदिरा रखे हुए है। सूचना पर त्वरित रेड कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की बोरी में रखे 102 पौवा देशी मसाला शराब (18.360 बल्क लीटर) बरामद की। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1043/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरा मामला भी उसी दिन सामने आया, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के पीछे बंजारी रोड किनारे डेरापारा रावांभाठा में महिला आरोपी धनवंतीन मरकाम के पास से सफेद रंग की बोरी में रखे 89 पौवा देशी मसाला शराब (16.20 बल्क लीटर) बरामद किए। आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1044/25, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे भी विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
- परदेशी पटेल, पिता मुकेश पटेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी कुंचापारा, थाना कटघोरा, जिला कोरबा; वर्तमान निवास: आरटीयू टूओ ऑफिस के पीछे डेरापारा रावांभाठा, रायपुर।
- धनवंतीन मरकाम, पत्नी धरमवीर मरकाम, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम दाड़ी, जिला बेमेतरा; वर्तमान निवास: आरटीओ ऑफिस के पीछे डेरापारा रावांभाठा, रायपुर।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।