Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingअम्बेडकर अस्पताल में इनक्यूबेटर मशीन में आग, जानमाल की कोई क्षति नहीं

अम्बेडकर अस्पताल में इनक्यूबेटर मशीन में आग, जानमाल की कोई क्षति नहीं

रायपुर । शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग के कक्ष क्रमांक 152 में रखी इनक्यूबेटर मशीन में आग लगने की घटना हुई। घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने धुआं उठते देखा, जिसके बाद तत्काल अस्पताल के अग्निशमन कर्मियों को सूचित किया गया।

अस्पताल के फायर फाइटर दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।

जैसे ही घटना की जानकारी आपात चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को दी, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल प्रशासन से मामले की जानकारी ली और जांच कराने के निर्देश दिए। इसके तहत अस्पताल प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग के ई एंड एम शाखा से भी तकनीकी जानकारी मांगी है।

एहतियाती कदम उठाते हुए अस्पताल प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन आग लगने के संभावित कारणों की जांच में जुटा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments