Sunday, June 15, 2025
HomeBig Breakingड्रंक एंड ड्राइव करने वाले 11 वाहन चालकों पर कार्यवाही, लाइसेंस निलंबित

ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले 11 वाहन चालकों पर कार्यवाही, लाइसेंस निलंबित

Advertisements

रायपुर । एसीपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

Advertisements

रायपुर पुलिस द्वारा शहर के राम मंदिर, फुडहर एवं अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेटिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 11 शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई ।

बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु एसएसपी के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है ।

जिसके तहत विगत तीन माह के भीतर लगभग 340 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाहीं की जा चुकी है।वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया।जहां न्यायालय द्वारा 10,000-10,000 रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है, साथ ही युक्त ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है।

कार्यवाही के अनुक्रम में इस वीकेंड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में रात्रि 11 बजे से 02 बजे तक बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें 11 ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई, प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा।

शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है:-

  • 01. CG 17 KU 1197 योगेश मिश्रा
  • 02. CG 12 BN 8959 दिगपाल सिंह
  • 03. CG 04 QF 7945 हरिश तिरुपति
  • 04. CG 04 MB 3555 विनोद कुमार
  • 05. CG 04 PC 7677 कॉस्टप काले
  • 06. CG 07 BP 8403 सिद्धार्थ दासमाथ
  • 07. CG 04 PB 4441 जश्विंदर गोवर
  • 08. CG 04 NB 2245 अजय तिवारी
  • 09. CG 04 LY 4002 ललित यादव
  • 10. CG 04 NN 9900 सुमित देशमुख
  • 11. CG 04 QF 2598 शुभम जांगड़े
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments