बसना में विकास का ‘शंखनाद’:विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की मेहनत लाई रंग, करोड़ों की सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी
सुशासन का असर: ग्रामीण अंचलों में सुगम यातायात के लिए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का मास्टरप्लान तैयार

बसना । विकास की राजनीति और जनसेवा के संकल्प को चरितार्थ करते हुए बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने क्षेत्र की प्रगति के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। विधायक डॉ. अग्रवाल के अथक परिश्रम और विजनरी नेतृत्व के चलते बसना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को राज्य शासन ने अपनी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि बसना की जनता के विश्वास और विधायक डॉ. अग्रवाल के अटूट संकल्प की विजय है।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के निरंतर फॉलो-अप के बाद शासन ने बजट का पिटारा खोलते हुए कुल 14 करोड़ 54 लाख 88 हजार रुपये की भारी-भरकम राशि जारी की है।
निम्नलिखित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दी है:
परसकोल से मुढ़पार मार्ग: पुल-पुलिया सहित 2.80 कि.मी. लंबाई के इस मार्ग हेतु 288.30 लाख रुपये की स्वीकृति।
खैरजुड़ी से धुमाभांठा मार्ग: पुल-पुलिया सहित 2.60 कि.मी. लंबाई हेतु 347.93 लाख रुपये स्वीकृत।
सावित्रीपुर से बिजेमाल मार्ग: पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत 3.60 कि.मी. लंबे इस मार्ग के लिए 438.03 लाख रुपये की मंजूरी।
गढ़फुलझर मंदिर पहुंच मार्ग: श्री रणेस्वर रामचण्डी मंदिर गढ़फुलझर तक 1.85 कि.मी. लंबे मार्ग हेतु 380.62 लाख रुपये स्वीकृत।
इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य बसना के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। गढ़फुलझर मंदिर जैसे आस्था के केंद्रों तक सुगम पहुँच बनने से धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, वहीं ग्रामीण सड़कों के जाल से हमारे किसान भाइयों और छात्र-छात्राओं के सपने उड़ान भर सकेंगे।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक सौगात के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए इसे ‘सुशासन’ की जीत बताया है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास केवल एक नारा नहीं, बल्कि उनके कार्य करने की शैली है।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल का कहना है कि बसना का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर गांव, हर गली को मुख्य धारा से जोड़ना मेरा संकल्प है और आज मिली ये स्वीकृतियां उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगी।
इन कार्यों की स्वीकृति की सूचना मिलते ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि डॉ. संपत अग्रवाल के रूप में उन्हें एक ऐसा जननायक मिला है जो केवल वादे नहीं करता, बल्कि धरातल पर परिणाम लाकर दिखाता है। इन सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि बसना के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त होगा।



