छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती: पैरामेडिकल स्टाफ के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी
12 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया, अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे पहुंचना अनिवार्य।

रायपुर । छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया 2023-24 को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। विभाग ने मेल नर्स, फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्रेसर और कम्पाउंडर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) की आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी है।
सत्यापन केंद्र और समय
भर्ती समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन की पूरी प्रक्रिया 4वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना (रायपुर) में आयोजित की जाएगी। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि पर प्रातः 8:00 बजे केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
पदवार विस्तृत कार्यक्रम
सत्यापन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 फरवरी 2026 तक चलेगी। पदवार तिथियां इस प्रकार हैं:
पद का नाम | सत्यापन की तिथि |
|---|---|
मेल नर्स | 12 एवं 13 जनवरी 2026 |
फीमेल नर्स | 14 जनवरी से 21 जनवरी 2026 |
लैब टेक्नीशियन | 22 जनवरी 2026 |
फार्मासिस्ट | 23, 27, 28 एवं 29 जनवरी 2026 |
नर्सिंग असिस्टेंट एवं ड्रेसर | 30 जनवरी 2026 |
कम्पाउंडर | 02 फरवरी 2026 |
प्रवेश पत्र और निर्देश
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनकी निर्धारित तिथि से 10 दिन पूर्व ही जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी अपने साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज (Original Documents) और उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां (Photocopies) अनिवार्य रूप से लेकर आएं। निर्धारित समय पर उपस्थित न होने वाले उम्मीदवारों की पात्रता पर विचार नहीं किया जाएगा।



