रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने ब्राह्मणपारा वार्ड में लगातार बढ़ती जल संकट की समस्या को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई नई पाइपलाइन की विफलता पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पाइपलाइन के बावजूद पानी संकट बरकरार
अग्रवाल ने कहा कि पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नई पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिसकी टेस्टिंग भी हो चुकी है। बावजूद इसके, नागरिकों को पानी नहीं मिल रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार की जीती-जागती मिसाल बताया।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले वर्ष भी ब्राह्मणपारा और पुरानी बस्ती क्षेत्र में इसी तरह पानी का संकट उत्पन्न हुआ था। लाखेनगर चौक, लिली चौक और सारथी चौक में सप्लाई बाधित होने की शिकायतें उठीं, जिसके समाधान के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
बिजली कटौती पर भी उठाए सवाल
अग्रवाल ने बिजली कटौती की समस्या को भी गंभीर बताते हुए कहा कि पहले केवल तेज आंधी या बारिश में कुछ समय के लिए बिजली बंद की जाती थी। लेकिन अब तो सिर्फ हवा चलने या पानी गिरने की आशंका मात्र से ही बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम बिजली कटौती हो रही है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने और लगातार हो रही बिजली कटौती को रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। यदि बार-बार होने वाली टेस्टिंग और मेंटेनेंस के बावजूद स्थिति नहीं सुधरती, तो संबंधित अधिकारियों और एजेंसी की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी भारी आक्रोश है, और वे जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं आया है, जिससे लोगों की नाराजगी बढ़ रही है।