Sunday, June 15, 2025
HomeBig Breakingबाल श्रम के खिलाफ रवि भवन में बड़ी कार्यवाही,कई दुकानों से 15...

बाल श्रम के खिलाफ रवि भवन में बड़ी कार्यवाही,कई दुकानों से 15 से 16 साल के 06 नाबालिग बच्चों को बचाया

Advertisements

रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की टीम ने गोल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रवि भवन में छापा मारा।

Advertisements

इस दौरान मोबाइल रिपेयरिंग की कई दुकानों से 15 से 16 साल के 06 नाबालिग बच्चों को बचाया गया। मामले की एफआईआर गोल बाजार थाने में दर्ज की गई है। यह अभियान जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास शैल ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई रश्मि बाला तिवारी के दिशा निर्देश एवं डीएसपी नंदनी ठाकुर, गोल बाजार की थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर के नेतृत्व में चलाया गया।

बचाव किए गए बच्चों में 02 बालिकाएं और 04 बालक हैं। यह बच्चे रायपुर शहर के अलग अलग क्षेत्र से आकर रवि भवन में मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे। मामले में नियोक्ता के विरूद्ध किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम 1986 की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments