एक्टिवा स्कूटी चोरी मामले में 48 घंटे में कार्रवाई, पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपी
आरोपियों के पास दस्तावेज नहीं मिले, धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज


रायपुर । खरोरा थाना पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाते हुए स्कूटी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई उमनि/वपुअ डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शशि कुमार देवांगन ने 18 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एक्टिवा स्कूटी CG 04 QA 0649, जो उसके पुत्र के नाम पर पंजीकृत है, 17 सितम्बर की रात 9 बजे घर के सामने खड़ी थी और आधे घंटे बाद गायब मिली। पुलिस ने अपराध क्रमांक 639/25 के तहत धारा 303(2), 3(5) BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक ग्राम बंगोली के पास स्कूटी लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की। आरोपियों—रवि धीवर (सारागांव) और शिवा वर्मा (सिलयारी)—के संयुक्त कब्जे से स्कूटी बरामद की गई। दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस पर कोई वैध कागजात नहीं मिले।
प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की तत्परता से चोरी गई संपत्ति की बरामदगी संभव हो सकी।