रायपुर । रायपुर पश्चिम पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की कोटा निवासी एक 19 वर्षीय युवती जिसकी संदिग्ध हत्या करने के पश्चात् दरिंदों द्वारा शव को कमल विहार की झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
उसे इंसाफ दिलाने आमानाका स्थित पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विरोध किया गया। जहाँ क्षेत्र की महिलायें कोटा, कुकुरबेड़ा, मोहबा बाजार निवासी सहित कांग्रेसजनों ने सरकार के विरोध में चक्का जाम भी किया।
विकास उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार 16 दिसम्बर 2012 को दिल्ली में दरिंदों ने निर्भया के साथ किस हद तक हैवानियत की थी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुष्कर्मी उसके कपड़े उतार कर ले गए। बाद में इन्हीं कपड़ों से बस भी साफ की। फिर कपड़ों को जला दिया। इतना ही नहीं, दोषी निर्भया और उसके दोस्त का सारा सामान भी लूट ले गए थे। कुछ सामान बिहार के औरंगाबाद से मिला तो कुछ राजस्थान के करौली के गांव से। इसके अलावा दुष्कर्मी दिल्ली की जिस झुग्गी में रहते थे। उस रविदास कैंप से भी कई चीजें पुलिस ने बरामद की थीं।
ठीक उसी प्रकार विगत् दिनों दरिंदों ने क्षेत्र की बेटी से दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी, इतना ही नहीं हत्या के पश्चात् डेड बॉडी को निवास क्षेत्र से बहुत दूर कमल विहार की झाड़ियों में ले जाकर भी फेंका।
इस प्रकार के प्रकरण छत्तीसगढ़ में आये दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और बीजेपी शासन आने के बाद से बढ़ते अपराध में सर्वप्रथम बहन, बेटियाँ ही असुरक्षित हो रही हैं और बेटी बचाओ-बेटी बचाओ के नारे भी लग रहे हैं।
उपाध्याय ने बीजेपी की साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे यदि छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान एवं छत्तीसगढ़ की बहन, बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय घटना की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम मृतका के परिजनों से मुलाकात किये तथा इस पूरे प्रकरण को निर्भया कांड भी बताया। उन्होंने कहा कि विगत् दिनों कमल विहार क्षेत्र में झाड़ियों के बीच एक युवती का शव मिला था, जिसकी गला घोंटकर हत्या का खुलासा हुआ है और हत्या से पहले रेप की भी आशंका जताई गई थी। अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं आया और न ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस प्रकार की हत्याओं पर गंभीर हैं।
जिस कारण उन्होंने मृतका के परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सैंकड़ों कांग्रेसजनों के साथ आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एवं कांग्रेसजनों ने मृतका युवती को न्याय दिलाने की गुहार लगाई, साथ ही मृतका के परिवार को मुआवजा प्रदान करने की भी मांग उठाई।
धरना प्रदर्शन में मृतका के परिवारजन, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, देवकुमार साहू, अशोक सिंह ठाकुर, बबीता नत्थानी, संगीता दुबे, धनंजय ठाकुर, पार्षद प्रकाश जगत, मनीराम साहू, सुन्दर लाल जोगी, डॉ. अन्नू राम साहू, वारेन्द्र साहू, राजेश पाल सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के साथी व महिलायें उपस्थित रहीं।