Tuesday, July 15, 2025
HomeBig Breakingनशे के खिलाफ जन आक्रोश: शराब दुकानों और अवैध नशे के कारोबार...

नशे के खिलाफ जन आक्रोश: शराब दुकानों और अवैध नशे के कारोबार पर रोक की माँग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर । दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार और शराब दुकानों के विरोध में नागरिकों की चिंता लगातार गहराती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि भाठागांव बस्ती स्थित शराब दुकानों और उनके समीप स्थित चखना सेंटर को बंद करने की मांग उठाई गई। साथ ही बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल और वालफोर्ट सिटी के पास स्थित दुकानों से आसपास का माहौल अशांत होता जा रहा है। देर रात तक खुले ढाबों और चखना सेंटरों के कारण रिंग रोड और सर्विस रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मूल चिंताएं और मांगें

  • शराब दुकानों के आसपास हो रही चाकूबाजी, मारपीट और गाली-गलौच की घटनाएं आम हो गई हैं।
  • महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
  • नाबालिगों को गांजा, सट्टा, जुए जैसे अवैध कार्यों में धकेला जा रहा है।
  • पूर्व में धरना प्रदर्शन के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
  • प्रदेश सरकार द्वारा शराबबंदी की मंशा के विपरीत आबकारी विभाग द्वारा दुकानों की निरंतरता चिंताजनक है।

एक अन्य ज्ञापन में कालीबाड़ी, नेहरू नगर, संजय नगर सहित कई क्षेत्रों में नशे के बढ़ते कारोबार और गांजा-सट्टा से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कन्हैया अग्रवाल, ब्रह्मा सोनकर ,सुरेश बाफना, शरद गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, देवेंद्र पवार, खेम सोनकर शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments