रायपुर प्रशासन की अभिनव पहल: जन्मदिन बना खुशियों की साझेदारी ,“प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ” का शुभारंभ
संवेदनशील प्रशासन की नई परिभाषा — जन्मदिन की बधाई बन रही है सामाजिक सहभागिता की प्रेरणा, रायपुर की अभिनव पहल "आओ बाँटें खुशियाँ" ने रचा बदलाव का नया अध्याय

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप रायपुर ज़िला प्रशासन ने एक संवेदनशील और मानवीय पहल की शुरुआत की है, जिसमें जन्मदिन को समाज के वंचित बच्चों के साथ बाँटने का संदेश दिया जा रहा है। इस अभिनव प्रयास “प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ” का उद्देश्य केवल औपचारिक बधाई नहीं, बल्कि भावनाओं की साझेदारी और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
इस पहल के तहत आज ज़िला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने स्वयं छह अधिकारियों-कर्मचारियों को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों या स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ यह विशेष दिन मनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही 20 अन्य कर्मचारियों को एसएमएस के माध्यम से बधाई भेजी गई, जिसमें पास के संस्थानों की जानकारी भी दी गई।
हैप्पी बर्थडे… आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कलेक्टर बोल रहा हूं। आप स्वस्थ रहें, निरंतर प्रगति करें और आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो।
इस सीधे संवाद ने कर्मचारियों को अत्यंत हर्षित कर दिया। दीपक कुमार ध्रुवंशी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा शाम 4:56 बजे कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह जी ने स्वयं मुझे जन्मदिन की बधाई दी। यह मेरे जीवन का अभूतपूर्व क्षण है। रायपुर की यह सौंधी पहल पूरे छत्तीसगढ़ में नई सुगंध फैला रही है।
जन्मदिन के अवसर पर “आंगनबाड़ी-भोजन” और “प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना” के अंतर्गत स्कूली बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटने का यह मॉडल संपूर्ण प्रदेश में सामाजिक सहयोग और प्रशासनिक संवेदना की मिसाल बन रहा है।