रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी सरफराज खान को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में 30 मई को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में मंडी गेट के सामने एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सरफराज खान (निवासी देवेन्द्र नगर, रायपुर) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास 1 किलो 500 ग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹15,000) बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी सरफराज खान को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 108/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- नाम:सरफराज खान ,पिता महमूद खान, उम्र: 28 वर्ष ,निवासी: पंडरी मंडी गेट, ताज गंगा किराया भंडार के सामने, थाना देवेन्द्र नगर, रायपुर