रायपुर । बाथरूम में स्नान कर रही महिला की निजता में दखल देने और विरोध करने पर उसके परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना 25 जून की है, जब गौतम नगर निवासी एक महिला के बाथरूम में नहाने के दौरान आरोपी मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रयास कर रहा था।
महिला की चिल्लाहट सुनकर उसके पति और दोनों बेटे मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी शेख जफर उर्फ झोल्टू ने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और पत्थर से हमला कर दिया। हमले में महिला के बेटे स्वयं सोनी के कंधे और मयंक सोनी के सिर में चोटें आईं। आरोपी के पास एक लंबा चाकू भी था, जिससे वह जान से मारने की धमकी दे रहा था।
घटना के दौरान आरोपी के सहयोगी मोहम्मद कलाम और उसका भाई रेहान भी मौके पर पहुंचे और गालीगलौज में शामिल हुए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना आजाद चौक में मामला दर्ज कर आरोपी शेख जफर और मोहम्मद कलाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। तीसरा आरोपी रेहान फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- शेख जफर उर्फ झोल्टू, पिता – शेख जब्बार, उम्र – 20 वर्ष, निवासी लाखेनगर, ईदगाहभाठा, थाना आजाद चौक, रायपुर।
- मोहम्मद कलाम, पिता – मोहम्मद जब्बार, उम्र – 20 वर्ष, निवासी लाखेनगर, ईदगाहभाठा, थाना आजाद चौक, रायपुर।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।