8 नए मामले, 8 लाइसेंस निलंबन-ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
शनिवार-रविवार की रातें अब चेकिंग की जद में,933 ड्राइवरों पर 2025 में कार्रवाई

रायपुर । रायपुर शहर में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर लगाम कसने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा सप्ताहांत पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह अभियान श्रीराम मंदिर के सामने, तेलीबांधा थाना चौक और स्टेडियम टर्निंग नवा रायपुर में आयोजित किया गया।
शनिवार एवं रविवार की रात 11 बजे से 2 बजे तक यातायात पुलिस ने बैरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए कुल आठ वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई और प्रकरण अदालत में प्रस्तुत किया गया। साथ ही सभी चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को पत्र प्रेषित किया गया।
रायपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में ड्रंक एंड ड्राइव के कुल 933 मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। इन मामलों में संबंधित वाहन जब्त कर कोर्ट भेजे गए हैं, जहां न्यायालय द्वारा 10,000 से 15,000 तक का जुर्माना लगाया गया है और लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है।
जांच कार्यवाही में पकड़े गए वाहन चालक की जानकारी निम्नानुसार है:-
- 1. CG 10 AQ 9171 जतिन लाल पिता श्री रामचन्द्र, बिलासपुर
- 2. CG 04 LL 6797 उत्कर्ष कुमार पिता श्री रविन्द्र कुमार, सुन्दर नगर रायपुर
- 3. CG 04 NA 1795 देवराज पिता श्री अंकित कंपान , लाभांडी रायपुर।
- 4. CG 07 BY 6299 आशुतोष पिता श्री सुरेश कुमार, अमलेश्वर दुर्ग
- 5. CG 04 HZ 5871 नवनीत पिता श्री आर के भाटिया, न्यू शांति नगर रायपुर
- 6. CG 12 AK 1111 शशी तिवारी पिता स्व. श्री बालेश्वर तिवारी, डी डी नगर रायपुर
- 7. CG 04 BR 7848 लक्ष्मीकांत साहू पिता श्री बी एल साहू, रिसाली भिलाई
- 8. CG 06 GB 4636 केशव गोविन्दानी पिता श्री मुकेश गोविन्दानी, महासमुंद।