रायपुर पुलिस ने शुरू किया ‘गौरक्षा एवं वाहन चालक सुरक्षा’ अभियान: सड़कों से हटाए गए मवेशी, लगाए गए रेडियम कॉलर
NH-53 सहित पूरे शहर में चला विशेष अभियान, 2000 बेल्ट के साथ सक्रिय हुई रायपुर पुलिस

रायपुर । बरसात के मौसम में सड़क सुरक्षा को लेकर रायपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी से उत्पन्न दुर्घटना की आशंका को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में “गौरक्षा एवं वाहन चालक सुरक्षा” अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत रायपुर के यातायात थाना प्रभारियों और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 (NH-53) पर तैनात हाईवे पेट्रोलिंग टीमों को 2000 रेडियम कॉलर बेल्ट वितरित किए गए हैं। इन्हें सड़कों पर बैठे गौ वंश के गले में पहनाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है, जिससे रात के समय उनका दृश्य स्पष्ट रहे और वाहन चालक सतर्क रह सकें।
वर्ष 2024 में रायपुर जिले में मवेशियों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं के 19 मामलों में 6 लोगों की मौत हुई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वर्ष 2025 के शुरुआती 6 महीनों में ही ऐसे 12 मामलों में फिर 6 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हुए। इन आंकड़ों ने प्रशासन को गंभीर निर्णय लेने को प्रेरित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें और उनकी उचित देखरेख करें, ताकि हादसों को रोका जा सके।
इस अभियान से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ सी.सी.टी.वी. एसोसियेशन रायपुर ने पुलिस को 2000 रेडियम कॉलर प्रदान किए। इस दौरान एसोसियेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, रोहन जैन, मदनलाल शर्मा, संदीप सोनकर और जय थरानी उपस्थित रहे। वहीं रायपुर पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सतीष ठाकुर, गुरजीत सिंह एवं अन्य यातायात थाना प्रभारी एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीमें मौजूद रहीं।