Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingअंतर्राज्यीय बाइक बोट ठगी कांड: करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी...

अंतर्राज्यीय बाइक बोट ठगी कांड: करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने बाइक बोट नामक ठगी योजना के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने ओला/उबेर की तरह एक स्कीम शुरू कर लोगों से बाइक पर निवेश करने को कहा और हर महीने मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की।

गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय भाटी, करणपाल सिंह और राजेश भारद्वाज पर देश के कई राज्यों में करीब 200 से ज्यादा केस दर्ज हैं। मुख्य आरोपी संजय भाटी के खिलाफ अलग से 1500 से अधिक मामले चेक बाउंस (धारा 138 एनआई एक्ट) के तहत दर्ज हैं। बताया गया है कि इस योजना से करीब 2800 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी गर्विट इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड नाम की कंपनी चला रहे थे, जिसके जरिये उन्होंने निवेशकों से एक बाइक में ₹62,100 निवेश कराकर हर महीने ₹9,765 देने का वादा किया था। इस झांसे में आकर सैकड़ों लोगों ने बड़ी रकम लगा दी।

थाना सिविल लाइन, रायपुर में 2019 में इस संबंध में अपराध क्रमांक 463/2019 के तहत मामला दर्ज किया गया था। कार्रवाई के तहत पुलिस टीम को राजस्थान के भरतपुर और जयपुर जेल भेजा गया, जहां आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में थे। कोर्ट से अनुमति लेने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • संजय भाटी, ग्राम चीती, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 51 वर्ष
  • करणपाल सिंह, मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 57 वर्ष
  • राजेश भारद्वाज, खुर्जा, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, उम्र 58 वर्ष

इस ठगी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments