Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhरायपुर में अब 24 घंटे होगी जलापूर्ति,परियोजना का जल्द होगा शुभारंभ

रायपुर में अब 24 घंटे होगी जलापूर्ति,परियोजना का जल्द होगा शुभारंभ

रायपुर। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चिन्हित एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (ए.बी.डी) एरिया में निवासरत 4 वार्ड के हजारों परिवारों को दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के अंत तक अपने घरों में 24 घंटे पानी मिलेगा।

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ मोतीबाग पानी टंकी के कमांड एरिया से जुडें क्षेत्रों का दौरा किया जहाँ इस महत्वाकांक्षी परियोजना के प्रथम चरण की शुरुआत हो रही है। इस दौरान मिश्रा मकान मालिकों और निवासरत किरायेदारों से भी मिलकर उनसे कहा है कि घरों तक पहुंचें नल कनेक्शन को भीतर तत्काल जोड़ लें, जिससे पानी का अपव्यय न हो। उपयोग न करने की दशा में घरों के बाहर स्थापित कनेक्शन के नॉब को बंद रखने का सुझाव भी उन्होंने इस दौरान निवासियों को दिया है।

प्रबंध संचालक मिश्रा ने ए.बी.डी एरिया के घरों तक 24 घंटे जलापूर्ति योजना से जुड़े अधिकारियों के साथ दौरा कर पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की।

इस दौरान मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल सहित महाप्रबंधक (तकनीकी पी.के. पंचायती, इस परियोजना के प्रभारी बद्री चंद्राकर, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, प्रबंधक योगेंद्र साहू,उप अभियंता शैलेन्द्र पटेल भी साथ थे।

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा लगभग 159 करोड रूपये की लागत से ए.बी.डी एरिया में 24 घंटे जलापूर्ति हेतु तैयार की गई इस महत्वपूर्ण योजना के प्रथम चरण की शुरुआत दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के अंत में हो रही है, इसके तहत मोतीबाग पानी टंकी के कमांड एरिया के 4 वार्ड ब्राम्हणपारा, कालीबाड़ी, सिविल लाइंस, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के पांच हजार घरों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति शुरू होगी।

द्वितीय चरण में गंज कमाण्ड एरिया के 5 और मोती बाग कमाण्ड एरिया के अतिशेष 6 वार्ड को इस योजना से जोड़कर जलापूर्ति की जाएगी। इस तरह प्रथम चरण में मोती बाग से जुड़े चार डीएमए में 24 घंटे और शेष 6 डीएमए में अभी सामान्य जल आपूर्ति होगी। परियोजना में इलेक्ट्रोमेग्नेटिक फ्लो मीटर लगाए गए हैँ, जिससे न केवल प्रवाहित किये जा रहे जलापूर्ति की निगरानी होगी बल्कि अवैध नल कनेक्शन खींचना या टुल्लू पंप से अधिक पानी खींचना अब संभव नहीं होगा। टुल्लू पंप लगाने से पानी की मात्रा में वृद्धि नहीं होगी एवं घरों पर लगे फ्लो वाल्व से निर्धारित 5 लीटर प्रति मिनट के मान से ही जलापूर्ति होगी। अत: भू-स्वामियों से कहा गया है कि जल कनेक्शन पर टुल्लू पंप न लगाएं। इससे flow कंट्रोल valve automatically बंद हो जायेंगे।

एम.डी. श्री मिश्रा ने मकान मालिकों व निवासरत किरायेदारों से भी बात की। उन्होंने कहा कि हर घर में पूर्णकालिक जल आपूर्ति शीघ्र शुरू होने जा रही है इसलिए सभी मकान मालिकों की जिम्मेदारी है कि जल का अपव्यय न होने दें, नई पाइपलाइन से घरों तक पहुंचाये गए नल कनेक्शन को अपने घर के उचित स्थान तक तत्काल जोड़ लें, साथ ही उपयोग न किये जाने की दशा में घर के बाहर लगाये गए कनेक्शन में दिये गए नॉब को बंद रखकर पानी को व्यर्थ बहने से रोकें।

अगले चार दिनों तक इन चारों वार्ड में सुबह शाम trial run किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों की सुविधा हेतु 24 घंटे जलापूर्ति की योजना तैयार की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments