रायपुर। राजधानी के रिंग रोड नंबर 1 पर शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर को पानी सप्लाई देने वाला मेन वाटर पाइप अचानक फट गया, जिससे लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। तेज बहाव के कारण न केवल यातायात पूरी तरह बाधित हुआ, बल्कि आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सड़क बनी झरना, ट्रैफिक थमा
घटना के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगे, जिसमें सड़क पर बहते पानी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई झरना फूट पड़ा हो।
एक घंटे तक बहता रहा पानी, फिर जागा निगम
करीब एक घंटे तक पानी यूं ही बहता रहा। तब जाकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सप्लाई लाइन को बंद किया गया। निगम आयुक्त ने बताया कि मरम्मत कार्य में 3 से 4 घंटे लग सकते हैं, जिसके बाद जल आपूर्ति बहाल की जाएगी।
लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पाइपलाइन की नियमित जांच नहीं होती? क्या ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई त्वरित व्यवस्था नहीं है? लाखों लीटर पानी की बर्बादी और शहर की जल आपूर्ति बाधित होना सिर्फ एक तकनीकी खामी नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुस्ती का प्रतीक बन गया है।
वीडियो वायरल, जनता नाराज़
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग निगम की लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं — क्या हर बार ऐसी घटनाओं के बाद ही प्रशासन जागेगा?