रायपुर । थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छतौद में एक दर्दनाक हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें एक 7 माह की गर्भवती महिला की निर्मम हत्या उसके ही पति द्वारा कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला:
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका सुरूज का विवाह एक वर्ष पूर्व प्रदुम निर्मलकर से हुआ था। वह अपने पति के साथ ग्राम छतौद स्थित घर में संयुक्त परिवार में रह रही थी। 10 जुलाई को उसके भाई रोहा राम रजक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रदुम ने फोन कर बताया कि सुरूज की तबीयत खराब है, जबकि वास्तविकता में वह मृत अवस्था में पाई गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा:
पुलिस ने जब मृतका का पोस्टमार्टम कराया, तो रिपोर्ट में दम घुटने से मृत्यु और हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 293/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच में आया सच:
पुलिस की संयुक्त टीम ने मृतका के परिजनों और पड़ोसियों से गहन पूछताछ की। जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतका और उसके पति के बीच पहले भी विवाद और मारपीट की घटनाएँ हो चुकी थीं। आरोपी प्रदुम पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदलता रहा और अंततः उसने यह स्वीकार किया कि निजी विवाद के चलते उसने गुस्से में अपनी पत्नी की मुंह, नाक और गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी की गिरफ्तारी:
पुलिस टीम ने आरोपी प्रदुम निर्मलकर (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्राम छतौद को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और मानसिक असंतुलन के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में तेज़ी दिखाई है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।