रायपुर। मेकाहारा अस्पताल परिसर में एक महिला से मोबाइल और नकदी चोरी करने के आरोप में मौदहापारा थाना पुलिस ने एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता नेहा सेन (उम्र 27 वर्ष), जो अपनी बीमार माँ से मिलने के लिए मेकाहारा अस्पताल पहुँची थीं, कार्डियोलॉजी ICU रूम के बाहर बरामदे में रात्रि विश्राम कर रही थीं। इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे उन्होंने महसूस किया कि कोई उनके पर्स और मोबाइल को निकालने की कोशिश कर रहा है।
होश में आने पर उन्होंने देखा कि एक सिक्योरिटी गार्ड हाथ में मोबाइल और पर्स लेकर भाग रहा था। जब तक वह अपने परिजनों को जगा पाती, आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
पीड़िता ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि चोरी गए सामानों में ₹6,000 की कीमत का सैमसंग मोबाइल, ₹7,000 का रियलमी मोबाइल और ₹13,000 नगद शामिल थे। मामले पर अपराध क्रमांक 118/2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस में केस पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान सिक्योरिटी गार्ड प्रदीप सेन्द्रे (उम्र 41 वर्ष) के रूप में हुई, जो आदिवासी हॉस्टल के पास, पेंशन बाड़ा, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का निवासी है।
थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।