रायपुर । रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय एटीएम टेम्परिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में विश्वजीत सोमकुंवर नामक आरोपी को नागपुर (महाराष्ट्र) से हिरासत में लिया गया।
आरोपी ने रायपुर के IDBI बैंक टाटीबंध में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर ग्राहकों की निकासी में बाधा उत्पन्न की और बाद में वहीं से रकम चुरा ली। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने एटीएम मशीन टेम्परिंग की तकनीक यूट्यूब से सीखी थी।
पूर्व में हुई घटनाएं:
इससे पहले आरोपी यूनियन बैंक (पंडरी), बैंक ऑफ इंडिया (आमानाका), और सेंट्रल बैंक (आजाद चौक) में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। विवेचना के दौरान CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।
घटना का तरीका
आरोपी एटीएम के मनी डिस्पेंसिंग स्लॉट पर काली पट्टी लगा देता था, जिससे पैसे स्लॉट में ही फँस जाते थे और बाहर नहीं निकलते थे। ग्राहक पैसे न मिलने पर वहाँ से चले जाते थे और आरोपी बाद में मौके का फायदा उठाकर रकम चुरा लेता था।
जब्ती सूची:
- 03 एटीएम मशीनें
- 09 पट्टियाँ
- 08 रेडियम पट्टियाँ
- 01 मोबाइल फोन
- 01 कैंची, बेलना, बैग
गिरफ्तार आरोपी
विश्वजीत सोमकुंवर, पिता –संजय सोमकुंवर, उम्र 28 वर्ष, निवासी राजीव गांधी नगर, अंजनी चौक, वर्धा रोड, थाना धनतोली, नागपुर, महाराष्ट्र
थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 208/25, धारा 331(1), 305(ई) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।