Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breaking"जिज्ञासा" के साथ प्रकट हुआ नवाचार, राजभाषा समिति की बैठक में हुआ...

“जिज्ञासा” के साथ प्रकट हुआ नवाचार, राजभाषा समिति की बैठक में हुआ विमोचन

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 73वीं बैठक आज जोनल सभाकक्ष, महाप्रबंधक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक शिवशंकर लकड़ा द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर ई-पत्रिका “जिज्ञासा” के 17वें अंक का विमोचन महाप्रबंधक के करकमलों से संपन्न हुआ। महाप्रबंधक ने वर्ष 2023 के रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक विजेता रायपुर मंडल के तत्कालीन प्रबंधक को तथा अखिल रेल नाट्योत्सव-2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और प्रधान कार्यालय के नाट्य दल को विशेष रूप से बधाई दी।

बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने कार्यालयों में हिंदी में प्राप्त पत्रों के शत-प्रतिशत हिंदी उत्तर दिए जाने की सराहना की और कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने “जिज्ञासा” एवं डिजिटल संरक्षा बुलेटिन के निरंतर प्रकाशन के निर्देश भी दिए।

अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू ने कहा कि हिंदी केवल संपर्क की भाषा नहीं, बल्कि देश की आत्मा से जुड़ी चेतना है, जो अब वैश्विक मंच पर भी अपनी जगह बना रही है। उन्होंने डिजिटल युग में हिंदी को अपनाने के महत्व पर बल दिया।

मुख्य राजभाषा अधिकारी शिवशंकर लकड़ा ने रेलवे में राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति को “संतोषजनक” बताया और राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्यक्रम पर अमल के लिए सदस्यों का आह्वान किया।

बैठक का संचालन लकड़ा द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं समिति के सचिव राजेश कुमार तिवारी ने प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments