Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में मानव तस्करी रोधी जागरूकता कार्यशाला का...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में मानव तस्करी रोधी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

रायपुर । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया के. रहाटकर के तत्वावधान एवं पहल पर रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 04 जून 2025 को बिलासपुर स्थित एन.ई. इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में “मानव तस्करी रोधी जागरूकता” कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. संजीव शुक्ला (पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज), मुनव्वर खुर्शीद (महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल), राजमल खोईवाल (मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर), नौशीना आफरीन अली (वरिष्ठ अधिवक्ता, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय), अमिया कुमार (वरिष्ठ विधि सलाहकार, रेलवे), एवं राज्य महिला आयोग एवं विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत शॉल व श्रीफल भेंट कर मुनव्वर खुर्शीद द्वारा किया गया। कार्यशाला में मानव तस्करी के कानूनी, सामाजिक एवं प्रशासनिक पहलुओं पर सारगर्भित व्याख्यान दिए गए। डॉ. संजीव शुक्ला, नौशीना आफरीन अली एवं अमिया कुमार द्वारा दी गई जानकारी मानव तस्करी की रोकथाम हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।

इस जागरूकता कार्यशाला में रेलवे सुरक्षा बल, राष्ट्रीय महिला आयोग, पुलिस बल, बाल विकास विभाग, रेलवे टीटीई, एनजीओ, लायंस क्लब एवं समाजसेवियों सहित कुल 326 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समापन सत्र में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, दिनेश सिंह तोमर द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को इस कार्यशाला को आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा सभी विभागों एवं सहभागी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह कार्यशाला मानव तस्करी जैसे गंभीर विषय पर जन-जागरूकता हेतु एक प्रभावशाली पहल रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments