रायपुर । अवैध नशे और नशे में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देशों के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुढियारी थाना क्षेत्र की चार संदिग्ध पान दुकानों पर छापा मारा।
गुढियारी पुलिस टीम ने 19 जून को क्षेत्र के पान ठेलों, गुमटियों और दुकानों की सघन जांच की। इस दौरान कबीर पान पैलेस (पहाड़ी चौक), लक्की पान पैलेस (दुर्गा चौक), निषाद पान पैलेस (महतारी चौक), और श्रीपान पैलेस (भारत माता चौक) के ठेलों से गांजा सेवन में प्रयुक्त होने वाले गोगो पाइप जब्त किए गए।
संबंधित दुकानों को सील कर प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। जांच में शामिल संचालकों के नाम इस प्रकार हैं:
- भोलाराम साहू (32), कबीर पान पैलेस
- राजेश साहू (42), लक्की पान पैलेस
- घनश्याम निषाद (53), निषाद पान पैलेस
- पवन साहू (23), श्रीपान पैलेस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिलता है कि रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।