Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingऑपरेशन 'साइबर शील्ड': अंतरराज्यीय सिम फर्जीवाड़ा रैकेट का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन ‘साइबर शील्ड’: अंतरराज्यीय सिम फर्जीवाड़ा रैकेट का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन में संचालित ऑपरेशन ‘साइबर शील्ड’ के अंतर्गत फर्जी सिम कार्ड रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, रायपुर, दुर्ग और धमतरी से 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर साइबर क्राइम नेटवर्क की एक अहम कड़ी को तोड़ा गया है।

जांच में सामने आया कि इन फर्जी सिम कार्डों का उपयोग संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों में हुआ, जिससे अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना गहराई है।

अब तक 7000 से अधिक सिम कार्ड और 590 मोबाइल फोन की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें विच्छेद (deactivate) किया जा चुका है।

सिविल लाइन थाना (अपराध क्रमांक 44/25 व 129/25) और सिटी कोतवाली (अपराध क्रमांक 45/25) में धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 और 3(5) के तहत केस दर्ज हैं। जांच में स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार आरोपी ग्राहकों के ई-केवाईसी और डी-केवाईसी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर सैकड़ों फर्जी सिम कार्ड सक्रिय कर रहे थे, जिन्हें म्यूल अकाउंट ऑपरेटर्स को बेचा जाता था।

गिरफ्तार आरोपी

  • 1.नितेश कुमार शर्मा (26 वर्ष) पता: बागौर बहमोरी, तहसील नागौती, जिला करौली, राजस्थान
  • 2.पीयूष पांडे (28 वर्ष)
    पता:वार्ड क्रमांक 9, कोनिया, सतना, मध्यप्रदेश
  • 3.हरविंदर भाटिया (37 वर्ष)पता: वार्ड क्रमांक 25, संतरा बाड़ी, दुर्ग
  • 4.दिलावर सिंह संधू (23 वर्ष) पता:हाउसिंग बोर्ड, आईई भिलाई, दुर्ग
  • 5.उदय राम यदु (31 वर्ष)
    पता श्रीराम नगर, न्यू चंगोराभाठा, डीडी नगर, रायपुर
  • 6.आशीष कलवानी (30 वर्ष) पता: खोखोपारा, पुरानी बस्ती, रायपुर
  • 7.चंदन कुमार सिंह (25 वर्ष) पता:रामेश्वर नगर, भनपुरी, रायपुर
  • 8.सचिन गिरी (21 वर्ष)
    पता: आदर्श नगर, झंडा चौक, मोवा, रायपुर
  • 9.वैभव साहू (25 वर्ष)
    पता: सुभाष नगर, कसारीडीह, दुर्ग
  • 10.सूरज मारकण्डे (20 वर्ष)
    पता:मिनीमाता वार्ड, कचना, कुरूद, धमतरी
  • 11.अतहर नवाज (38 वर्ष)
    पता:ओल्ड धमतरी रोड, मठपुरैना, रायपुर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments