रायपुर । थाना में बीते दिनों हुए तीन चोरी के मामलों का पुलिस ने खुलासा करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक वयस्क आरोपी के साथ तीन विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, एक कैमरा, एक घड़ी और नकद राशि समेत करीब ₹2 लाख का माल जब्त किया गया है।
पहली घटना
एमआईजी-13 शंकर नगर स्थित एक मकान में हुई, जहां घर मालिक हर्ष शर्मा अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि खिड़की का कांच और ग्रील टूटा हुआ था तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त था। चोरी हुए सामान में लैपटॉप, कैमरा और घड़ी शामिल थे।
दूसरी घटना
इंस्पायर फिजियो थेरेपी क्लिनिक में हुई, जिसकी संचालिका सुजाता सिंधी हैं। यहां दरवाजे की कुंडी तोड़कर दराज में रखी नकदी चोरी कर ली गई थी। यह वही क्लिनिक है जहाँ पूर्व में भी एक चोरी की घटना दर्ज हो चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में गठित एंटी क्राइम व साइबर यूनिट और थाना खम्हारडीह की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर विवेक दुबे नामक आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि तीन नाबालिगों के साथ मिलकर उसने ये चोरियां अंजाम दीं।
चारों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी बरामद की गई है। उनके विरुद्ध तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं अपराध क्रमांक 137/2025, 134/2025 और 89/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत कार्रवाई जारी है।