रायपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: ड्रोन से हुई जुआरियों की घेराबंदी, फार्म हाउस में दबिश देकर 16 गिरफ्तार
ACCU और मुजगहन पुलिस की संयुक्त रेड: 2.12 लाख नगद समेत गाड़ियां और मोबाइल बरामद

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। थाना मुजगहन क्षेत्र के ‘हंसी-खुशी’ फार्म हाउस में चल रहे हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्यवाही की सबसे खास बात यह रही कि पुलिस ने पहले ड्रोन कैमरों के जरिए जुए की पुष्टि की और फिर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा।
ड्रोन से रखी गई नजर, फिर हुई छापेमारी
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशों पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट (ACCU) की टीम आउटर के फार्म हाउसों पर लगातार निगरानी रख रही थी। सूचना मिली कि मुजगहन स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन से इलाके की रेकी की, जिसमें जुआ खेलने की पुष्टि हुई। इसके बाद ACCU और मुजगहन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक धावा बोल दिया।
31 लाख का मशरूका जप्त
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से 2,12,600 रुपये नगद बरामद किए। इसके साथ ही जुआरियों के कब्जे से 02 चारपहिया वाहन, 08 दोपहिया वाहन और 17 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं। जप्त किए गए कुल सामान की कीमत लगभग 31 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने न केवल जुआरियों, बल्कि फार्म हाउस के मालिक के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण
गिरफ्तार किए गए 16 आरोपी रायपुर और दुर्ग (पाटन) क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें मुख्य रूप से सुरेश साहू (महावीर नगर), नागेंद्र वर्मा (पाटन), गोविंद कुमार (अमलीडीह), प्रेमशंकर धीवर और गुरुप्रीत सिंह सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस की चेतावनी
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि न्यू ईयर पार्टी के नाम पर फार्म हाउसों में होने वाली अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का नशा या अवैध जुआ खिलाने वाले संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



