मोबाइल दुकान में लाखों की सेंधमारी,रायपुर पुलिस ने 2 अपचारी बालक सहित चार आरोपी दबोचे
सिविल लाइन में शोभा टेलीकॉम से चोरी हुए 87 मोबाइल फोन व नगदी बरामद, आरोपी ट्रेन से महाराष्ट्र भाग रहे थे

रायपुर । सिविल लाईन क्षेत्र स्थित कटोरा तालाब पी.डब्ल्यू.डी. चौक पर मोबाइल दुकान “शोभा टेलीकॉम” में ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के नए-पुराने मोबाइल फोन और नगदी रकम चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो आरोपी तथा दो विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई वस्तुएं बरामद कर ली हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹21,20,000 रुपये बताई गई है।
दुकान के संचालक विशाल विरनानी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 22 जुलाई की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद की थी। अगले दिन सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि दुकान का शटर आधा खुला है। जब प्रार्थी दुकान पहुँचे तो ताला टूटा हुआ मिला और अंदर रखे कुल 87 मोबाइल फोन, नगदी, रजिस्टर और बिल चोरी हो चुके थे।
थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम सक्रिय हुई। तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज, और मुखबिरों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया। इसी क्रम में आरोपी नवीन पिंजानी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपने तीन साथियों शेख इमरोज और दो विधि संघर्षरत बालकों का नाम उजागर किया।
तीनों साथी महाराष्ट्र की ओर ट्रेन से फरार हो रहे थे, जिनकी सूचना नागपुर पुलिस को दी गई। समन्वय कार्रवाई के तहत उन्हें नागपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।
आरोपियों के कब्जे से कुल 87 नग नये/पुराने मोबाइल फोन, 20,000 नगद सहित 2 एक्टिवा वाहन जप्त मशरूका की कुल कीमत 21,20,000 बताई जा रहीं है।
चारों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 337/25 के तहत धारा 331(4), 305 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी विवरण:
- नवीन पिंजानी, पिता अशोक पिंजानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी कटोरा तालाब, सिविल लाईन
- शेख इमरोज, पिता शेख अनवर, उम्र 22 वर्ष, निवासी बैजनाथ पारा, कोतवाली क्षेत्र
- विधि संघर्षरत दो बालक, नाम गोपनीय