Tuesday, July 15, 2025
HomeBig Breakingनशे के खिलाफ अभियान: 2.5 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा सहित आरोपी...

नशे के खिलाफ अभियान: 2.5 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा सहित आरोपी गिरफ्तार,रायपुर पुलिस की सघन कार्रवाई

रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत महिला थाना के समक्ष एक व्यक्ति को प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर जिले में नशे के खिलाफ अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम द्वारा व्यापक सूचना संकलन एवं निगरानी की जा रही है।

दिनांक 14 जुलाई को थाना कोतवाली पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर महिला थाना के पास स्थित दीवार किनारे लोहे की सीट के समीप एक व्यक्ति के पास डोडा रखने एवं बिक्री की कोशिश करने की जानकारी प्राप्त हुई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम शेख अब्दुल कादर उर्फ अब्दुर निवासी तेलीबांधा रायपुर बताया।

आरोपी के पास से मादक पदार्थ डोडा:लगभग 2.530 किलोग्राम, नगद राशि: ₹1500,मोबाइल फोन: 1 नग, बरामद मशरूका की अनुमानित कीमत: ₹40,000 बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा एवं टीम को लगातार भ्रमित करने का प्रयास करता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 139/25, धारा 15 एवं 29 नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी के नेटवर्क एवं संबद्ध सहयोगियों की पहचान के लिए फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य रायपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को समाप्त कर कानून एवं सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

नाम: शेख अब्दुल कादर उर्फ अब्दुर, पिता का नाम: शेख अब्दुल कदीर,उम्र: 42 वर्ष, पता: मकान नं. 549, ब्लॉक नं. 02, काशीराम नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments