देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे हुक्का सामग्री बेचने की फिराक में था युवक, रायपुर पुलिस ने दबोचा
साइबर यूनिट और गंज थाना की संयुक्त रेड में युवक गिरफ्तार, हुक्का सामग्री जब्त




रायपुर । एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को प्रतिबंधित हुक्का सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गयाशुद्दीन लश्कर को देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन रोड के पास से पकड़ा गया, जहां वह दोपहिया वाहन एक्टिवा के साथ खड़ा था और हुक्का सामग्री बेचने की तैयारी में था।
दिनांक 28 अगस्त को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों के साथ बिक्री की कोशिश कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना गंज पुलिस और साइबर यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और उसे हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गयाशुद्दीन लश्कर, निवासी सिविल लाइन रायपुर बताया। उसके थैले की तलाशी लेने पर 04 नग हुक्का पाट, 4 नग हुक्का पाइप, 4 नग चीलम ,1 छोटा चिमटा , 1 छोटा हीटर, 2 डिब्बा एल अकबर ब्रांड का कोकोनट कोल ,1 डिब्बा व्हाइट रोज ब्रांड का तंबाकू ,12 नग प्लास्टिक पाइप बरामद की गई ।बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 बताई गई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 225/25 के तहत धारा 4, 21(1) सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: गयाशुद्दीन लश्कर, पिता: सौमरू जमाल,उम्र:28 वर्ष, पता: गोवर्धन चौक, डॉ. राजेन्द्र नगर, थाना सिविल लाइन, जिला रायपुर