रायपुर । मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए गोबरा नवापारा पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर 930 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अटल नगर तथा सीएसपी अटल नगर के मार्गदर्शन में की गई।
थाना गोबरा नवापारा प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर खोली पारा, नवापारा निवासी श्रीमती राधिका साहू (उम्र 38 वर्ष) के घर पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने आरोपी को सफेद प्लास्टिक बोरी में झिल्ली के भीतर गांजा बेचते हुए पकड़ा, जिसके कब्जे से कुल 930 ग्राम मादक पदार्थ, अनुमानित कीमत ₹8,000, बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 257/2025 अंतर्गत धारा 20(b) एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में रायपुर न्यायालय भेज दिया है।