Sunday, July 6, 2025
HomeBig Breakingनया रायपुर में नाबालिगों का स्टंट पड़ा महंगा, पुलिस ने ठोका ₹37,600...

नया रायपुर में नाबालिगों का स्टंट पड़ा महंगा, पुलिस ने ठोका ₹37,600 का जुर्माना

रायपुर । नया रायपुर की सड़कों पर नाबालिग युवकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक स्टंट करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में छह चारपहिया वाहनों में सवार युवकों को कार की छत और बोनट पर बैठकर स्टंट करते हुए देखा गया। इतना ही नहीं, इन वाहनों में अवैध रूप से लाल-नीली बत्ती और पदनाम पट्टिका का भी उपयोग किया गया था।

वीडियो के संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सतीष ठाकुर और गुरजीत सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने वीडियो में दिख रहे वाहनों की पहचान कर उनके रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस किए।

वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। अगले ही दिन सभी वाहन मालिक अपने वाहनों और चालकों के साथ उपस्थित हुए, जिसके बाद मोटरयान अधिनियम के तहत कुल ₹37,600 का चालान किया गया। साथ ही, सभी से भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का शपथ-पत्र भरवाया गया।

पुलिस ने परिजनों को भी चेतावनी दी कि यदि वे नाबालिगों को वाहन चलाने देंगे, तो उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

स्टंट में शामिल वाहनों की सूची:

  • CG04-QF-5670– चालक: पराग, पिता: महेश अग्रवाल (दलदल सिवनी, मोवा)
  • HR26-CP-8962– चालक: कबीर खान, पिता: अब्दुल गनी (अमन नगर, मोवा)
  • CG04-NL-5895– चालक: मोहित, पिता: वशन कुकरजा (दलदल सिवनी, मोवा)
  • MP04-CQ-0270– चालक: आरीज खान, पिता: इकबाल हयात खान (छोटापारा, रायपुर)
  • CG04-QA-2145– चालक: आर्यन, पिता: हेमंत अयतुलवार (दलदल सिवनी, मोवा)
  • WB02-AE-7720 – चालक: केतन ऋषि, पिता: उमेश प्रसाद (देवेंद्र नगर, रायपुर)

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर इस प्रकार की लापरवाही और स्टंटबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments