नया जीएसटी युग: आम आदमी से लेकर किसान तक सबको राहत : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
जीएसटी स्लैब घटाकर दो किए गए, उपयोगी वस्तुओं पर कर दरों में ऐतिहासिक कटौती


रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोककल भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी में किए गए ऐतिहासिक सुधार देश को एक नए आर्थिक युग की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी नई गति प्राप्त होगी।
कर सरलीकरण से जन-जन को राहत
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अब जीएसटी के चार स्लैब की जगह दो स्लैब होंगे, और कई आवश्यक वस्तुओं पर कर दरें घटाकर शून्य या 10 प्रतिशत तक कर दी गई हैं। इससे रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे तेल, टूथपेस्ट, पनीर, सिलाई मशीन, ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, बीमा और शैक्षणिक सामग्री सस्ती हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे हर परिवार को सालाना ₹50,000 तक की बचत होगी।
किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। ट्रैक्टर की खरीद पर किसानों को 25,000 से 63,000 तक की बचत होगी। पूरे देश में ट्रैक्टर बिक्री से किसानों को 6,000 करोड़ की सीधी राहत मिलेगी, वहीं छत्तीसगढ़ में अनुमानित 30,000 ट्रैक्टरों की बिक्री से 200 करोड़ की बचत होगी।
स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर टैक्स शून्य
स्वास्थ्य और जीवन बीमा को पूरी तरह टैक्स फ्री करने को मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे बीमा को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और इलाज की लागत भी कम होगी।
वनोपज संग्राहकों को भी राहत
बस्तर और सरगुजा अंचल के तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी जीएसटी दरों में कटौती से लाभ मिलेगा। लघु वनोपजों की प्रोसेसिंग मशीनों पर टैक्स कम होने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
लोकतांत्रिक संघवाद का उदाहरण
मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में गठित जीएसटी काउंसिल को लोकतांत्रिक संघवाद का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के योगदान की सराहना की और कहा कि यह सुधार गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगा।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कण्डेय, सांसद संतोष पांडेय और प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज उपस्थित रहे।