रोजी-मजदूरी की आड़ में सट्टा कारोबार,मौदापारा पुलिस की छापेमारी में दो गिरफ्तार
आरोपी रोज सुबह घर से मजदूरी का बहाना बनाकर निकलते थे, शाम को लौटते थे सट्टा खिलाकर


रायपुर । मौदापारा थाना पुलिस ने जोरापारा इलाके में किराये के मकान में सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोजाना घर से मजदूरी का बहाना बनाकर निकलते थे और एक किराये के हॉल में ‘कल्याण ओपन-क्लोज’ सट्टा खेलवाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूपेश राव (28 वर्ष) निवासी गोकुल नगर और रोहित चेलक (34 वर्ष) निवासी थाना गुढियारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 4000 नकद और हाथ से लिखी सट्टा पर्चियां बरामद की हैं।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अवैध सट्टा गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसी क्रम में मौदापारा थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि जोरापारा के दुर्गेश नामक व्यक्ति के घर में सट्टा चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।