Monday, January 20, 2025
HomeBig BreakingRobin Uthappa का Virat Kohli पर गंभीर आरोप, कहा जानबूझकर Yuvraj Singh...

Robin Uthappa का Virat Kohli पर गंभीर आरोप, कहा जानबूझकर Yuvraj Singh का करियर करवाया खत्म

युवराज सिंह उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2011 में जीत दिलाई थी. इसके बाद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद मैदान पर लौटे युवराज सिंह को सख्त फिटनेस मानकों के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था. उथप्पा ने कहा कि युवराज ने अपने फेफड़ों की कम क्षमता के बावजूद टीम में जगह बनाने की पूरी कोशिश की.

रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज ने फिटनेस टेस्ट में सिर्फ दो अंक की छूट मांगी थी, लेकिन कोहली ने इसे मंजूर नहीं किया. उन्होंने टेस्ट पास भी किया और टीम में जगह भी बनाई, लेकिन एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्हें पूरी तरह से बाहर कर दिया गया. उथप्पा ने कहा, “युवी पा वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें वर्ल्ड कप जिताया. उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़कर वापसी की थी. लेकिन कप्तान कोहली ने उन्हें फिटनेस के मामले में कोई रियायत नहीं दी.”

रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा कि युवराज के साथ ऐसा व्यवहार उनके करियर के लिए घातक साबित हुआ. एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वापसी का मौका नहीं दिया गया. उथप्पा के मुताबिक, “जब विराट कोहली कप्तान बने तो युवराज को वह सपोर्ट नहीं मिला जिसकी उन्हें जरूरत थी.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments