न्यू ईयर पार्टी में ‘चिट्टा’ खपाने की साजिश नाकाम, पंजाब से लाया ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार।
ACCU और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी के पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद।

रायपुर । राजधानी रायपुर में नए साल के जश्न में खलल डालने और युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘चिट्टा’ (हेरोइन) की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3.60 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है।
सेक्टर-04 कमल विहार में पुलिस की घेराबंदी
पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के विरुद्ध जारी विशेष अभियान के तहत, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) को सूचना मिली थी कि टिकरापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति ड्रग्स बेचने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए संयुक्त टीम ने कमल विहार सेक्टर-04 स्थित शिव मंदिर के पास घेराबंदी कर मनीष रोचलानी (26 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ा।
पंजाब से जुड़े हैं तस्करी के तार
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी मनीष ने खुलासा किया कि वह नशे की यह खेप पंजाब से लेकर आया था। तलाशी के दौरान उसके पास से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह न्यू ईयर ईव पर शहर के बाहरी इलाकों में स्थित फार्म हाउसों और क्लबों में आयोजित होने वाली पार्टियों में इस नशे को ऊंची कीमतों पर सप्लाई करने की योजना बना रहा था।
अपराधिक इतिहास और कानूनी कार्रवाई
पकड़ा गया आरोपी मनीष रोचलानी आदतन अपराधी है और पूर्व में लूट के गंभीर मामले में जेल की हवा खा चुका है। थाना टिकरापारा में आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट की धारा 21(बी) के तहत अपराध क्रमांक 1043/25 पंजीबद्ध किया गया है।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नए साल के उत्सव के दौरान अवैध नशे के कारोबार या सेवन में संलिप्त पाए जाने वालों पर इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



