Monday, December 23, 2024
HomeBig Breaking9 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

9 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल संगठन खासकर खूंखार नक्सली हिड़मा को बड़ा झटका लगा है। इसके इलाके पूवर्ती से पुलिस ने इसके 9 साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती के जंगल में जिला बल,150 वाहिनी सीआरपीएफ और 201 कोबरा की टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी। यहां कुछ लोग जवानों की टीम को देखकर छिपने तो कुछ भागने लगे। जवानों ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े जाने पर इन सभी ने पुलिस के सामने स्वीकारा है कि ये लोग नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं।पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जब इनकी जांच की तो इन सभी के पास से जिलेटिन रोड, डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान थे।बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये सारे विस्फोटक पदार्थ लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने इनके पास से सारे सामान को भी जब्त कर लिया है। दरअसल हालही में हिड़मा के गांव पूवर्ती में सुरक्षा बलों का कैंप खुला है। कल यानी शनिवार को इसके आगे के गांव गोल्लाकुंडा में भी सुरक्षा बलों का कैम्प खुला था। इसके बाद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज हो गया है।

नक्सलियों से जुड़ी दूसरी खबर भी सुकमा से ही है, जहां दंपति सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख समेत कुल 25 लाख का इनाम था। ये सभी नक्सली धर्मावरम औक टेकलगुड़ा कैम्प पर बीते दिनों हुए हमले में शामिल थे। सभी नक्सलियों ने SP किरण चव्हाण के सामने सरेंडर किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments