Monday, December 9, 2024
HomeBig Breakingमहादेव सट्टा एप मामले के आरोपियों की 500 करोड़ की संपत्ति सीज,मनी...

महादेव सट्टा एप मामले के आरोपियों की 500 करोड़ की संपत्ति सीज,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का बड़ा एक्शन

रायपुर । रायपुर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप में मनी लान्ड्रिंग मामले के आरोपियों संपत्ति पर ईडी ने कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने प्रदेश के 19 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा था । इस छापे मे करीब 201 एकड़ भूमि भी शामिल हैं जो अभनपुर और रायपुर तहसील में आती है जिस पर खरीदी ब्रिकी पर रोक लगाई गई है। वहीं ईडी ने सुनील दम्मानी, सृजन एसोसिएट, अनिल दम्मानी और माधुरी सहित अन्य आरोपियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों को जब्त किया है। ईडी ने अपने कार्रवाई में सृजन एसोसिएट की अभनपुर स्थित भूंखड को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं सुनील दम्मानी के टेमरी में स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया है।

ईडी ने इन सभी जमीन, भूंखड और संपत्तियों को खरीदी और ब्रिकी करने पर रोक लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों को पत्र लिखा है। प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 19 संपत्तियों को अटैच किया है जिसे खरीदी-ब्रिकी करने के संबंध में राजस्व अधिकारी को इन सभी भूखंडों के खसरा नंबर को ब्लॉक करने की मांग की है।

मनी लान्ड्रिंग के मामले में ईडी जब किसी संपत्ति को अटैच करता है तो उस पर मामले के निस्तारण तक संपत्ति के स्वामी का अधिकार नहीं रहता है। मनी लान्ड्रिंग की पुष्टि होने पर ईडी ऐसी संपत्ति को नीलाम भी कर देता है। ताकि ठिकाने लगाई गई रकम की भरपाई की जा सके। ईडी ने ऐसी ही 19 संपत्ति को अटैच कर कब्जे ले लिया। इन संपत्तियों की खरीदी ब्रिक्री रोकने के लिए पंजीयन विभाग से भी पत्राचार किया गया है।

संपत्तियों की पहचान करने और कब्जे की कार्रवाई के लिए तहसीलदारों से संपत्तियों की जानकारी के लिए एक राजस्व अधिकारी की मांग की गई थी।

मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने रायपुर और अभपुर की 19 संपत्तियों पर कब्जा लिया है। उन्होंने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर संपत्ति की जानकारी मांगी थी। जो दे दी गई है। पवन कोसमा, तहसीलदार, रायपुर

यहां की जमीन पर ईडी ने लिया कब्जा

  • अभनपुर – कोलर – 60/1 – 0.146 हेक्टेयर।
  • अभनपुर – कोलर – 60/7 – 0.0540 हेक्टेयर।
  • अभनपुर- कोलार – 60/12 कोर- 1.483 हेक्टेवर।
  • अभनपुर – कोलार – 60/11- 0.266 हेक्टेयर।
  • अभनपुर – खोपरा- 1534 – 0.3300 हेक्टेयर।
  • अभनपुर – सलोनी – 4311 – 0.2030 हेक्टेयर।
  • अभनपुर- सलोनी – 414/2- 1.5740 हेक्टेयर।
  • अभनपुर- सलोनी – 406/3 – 1.2720 हेक्टेयर।
  • अभनपुर – सलोनी – 73/26 – 1,0450 हेक्टेयर।
  • अभनपुर – छछानपैरी – 150/2 – 1798 वर्गफुट – प्लाट क्रमांक 195
  • अभनपुर – छछानपैरी – 150/-2 – 1798 वर्गफुट- प्लाट क्रमांक 196
  • रायपुर – मुजगहन – 436/14 – 0.3300 हेक्टेयर
  • रायपुर – मुजगहन – 143/1 – 0.1250 हेक्टेयर
  • रायपुर – टेमरी – 267/11 – 0.1430 हेक्टेयर
  • रायपुर – सेरीखेड़ी – 244/13 – 1,353 हेक्टेयर
  • रायपुर – सेरीखेड़ी – 244/1 – 0,592 हेक्टेयर
  • रायपुर – सेटीखेडी – 258/2- 1.061 हेक्टेयर
  • रायपुर अशोका रतन – 5170.50 वर्गफुट
  • रायपुर बोरियाखुर्द – 450/1 – 0.3200 हेक्टेयर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments