अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज,आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस विभाग द्वारा अपराध नियंत्रण और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी संतोष दुबे, पिता छोटेलाल दुबे (50 वर्ष), निवासी ब्रह्मपुरी, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर कई अपराध दर्ज हैं और वह थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा (7.200 बल्क लीटर) जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 3200 रुपए बताई गई है।
दिनांक 02 जून को पुलिस को सूचना मिली कि धीवर समाज भवन ब्रह्मपुरी के पास एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह भागने में असफल रहा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास कपड़े के थैले में रखी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।