Wednesday, December 18, 2024
HomeBig BreakingIAS सुबोध सिंह की हो रही छत्तीसगढ़ में वापसी,दी जा सकती है...

IAS सुबोध सिंह की हो रही छत्तीसगढ़ में वापसी,दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की वापसी के आवेदन पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में एक पत्र भी सामने आया है, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि उन्हें कब रिलीव किया जाएगा और वह छत्तीसगढ़ में कब अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

हाल ही में केंद्र सरकार ने सुबोध कुमार सिंह को स्टील मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया था। यह फेरबदल 26 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें उन्हें वित्तीय सलाहकार की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

सुबोध कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी हैं और अपने करियर में रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। डॉ. रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाई थी।

2019 में सुबोध कुमार सिंह केंद्र सरकार के प्रतिनियुक्ति पर गए थे। शांत और गंभीर कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले सुबोध सिंह केंद्र में रहते हुए उस समय चर्चा में आए, जब राष्ट्रीय स्तर पर NEET परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया था। उस दौरान वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक पद पर तैनात थे।

छत्तीसगढ़ कैडर के इस अनुभवी अधिकारी की वापसी को लेकर राज्य सरकार और प्रशासनिक हलकों में एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments