Video:’अंतिम व्यक्ति अंतिम घर’ तक टैंकरों से पहुंचेगा पानी,शहर में पानी की समस्या का होगा समाधान:संतोष साहू

रायपुर । गर्मी के मौसम में पानी की कमी एक बड़ी समस्या बन जाती है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में गर्मी की शुरुआत हो गई है। गर्मी बढ़ते ही वॉटर लेवल कम होने लगता है। वहीं गर्मी के दिनों में पानी की खपत भी बढ़ जाती है। रायपुर के 14 से 15 वार्ड ऐसे हैं, जहां लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है।
जिससे लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करनी पड़ती है। इस साल नगर निगम ने इस समस्या से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।
जल विभाग एमआईसी सदस्य एवं पार्षद संतोष सीमा साहू ने बताया कि शहर में पानी की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम से सभी 10 जोन के सभी वार्डों में पानी की समस्या के निराकरण के 36 टैंकरों की व्यवस्था की है । साथ ही बताया कि परेशानी बढ़ने पर आवश्यकता अनुसार टैंकरों को संख्या बढ़ाई जाएगी ।
रायपुर में पेयजल संकट की दस्तक
कई इलाकों में पेयजल संकट की समस्या ज्यादा होने पर टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है। रायपुर में साल 2024 में नगर निगम को किराए के टैंकर से पानी सप्लाई करना पड़ा था। रायपुर नगर निगम के 70 वार्ड में 14 से 15 वार्ड ऐसे हैं, जहां गर्मी के दिनों में किराए के टैंकर से पानी की सप्लाई होती है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से पानी टैंकर की सप्लाई का काम रायपुर नगर निगम शुरू करता है। बारिश के आते तक पानी टैंकर के जरिए मोहल्ले में सप्लाई होती है।